loader

कुंभ पर पीएम मोदी ने की तारीफ, तो भगदड़ पर चुप्पी क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सफलता को देश की एकता और सामर्थ्य का प्रतीक बताया, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनकी इस प्रशंसा में एक बड़ी कमी को सामने रख दिया। राहुल ने कहा कि पीएम ने 29 जनवरी को कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के रोजगार का मुद्दा भी उठा दिया।

लोकसभा में पीएम के भाषण के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं पीएम की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा, इतिहास और संस्कृति है। हमारी एकमात्र शिकायत यह है कि पीएम ने कुंभ में मरने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी।'

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले लोकसभा में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन और जनता की तारीफ़ करते हुए कहा, 'महाकुंभ की सफलता के लिए मैं जनता और प्रशासन का धन्यवाद देता हूँ। यह विभिन्न लोगों के प्रयासों का नतीजा है। गंगा को धरती पर लाने के लिए कठिन प्रयास हुए थे, वैसे ही भव्य महाकुंभ के लिए मेहनत की गई।' 

लोकसभा में पीएम ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में एक सदी पहले जो भाषण दिया, वह भारत की आध्यात्मिक चेतना का जयघोष था, उसने भारतीयों के आत्मसम्मान को जगा दिया था। हमारी आजादी के आंदोलन में भी 1857 का स्वतंत्रता दिवस आया है। संग्राम हो, वीर भगत सिंह की शहादत का समय हो, नेता जी सुभाष बाबू का दिल्ली चलो का जयघोष हो, गांधी जी का दांडी मार्च हो, ऐसे ही पड़ावों से प्रेरणा लेकर भारत ने आजादी हासिल की। मैं प्रयागराज महाकुंभ को भी ऐसे ही एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखता हूं, क्योंकि जागृत होते हुए देश का प्रतिबिम्ब नजर आता है।'

उन्होंने इसे राष्ट्रीय चेतना के जागरण का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस आयोजन ने भारत की क्षमताओं पर संदेह करने वालों को जवाब दिया। पीएम ने कहा, 'पूरी दुनिया ने महाकुंभ के जरिए भारत की महिमा देखी। यह जनता की आस्था और संकल्प से प्रेरित था।'

हालांकि, राहुल गांधी ने इस मौके पर रोजगार जैसे मुद्दों को नजरअंदाज करने की बात भी उठाई। उन्होंने कहा, 'कुंभ में गए युवाओं को रोजगार की उम्मीद थी। पीएम को इस पर बोलना चाहिए था।' इसके साथ ही उन्हें बोलने का मौका न मिलने पर उन्होंने तंज कसा, 'लोकतांत्रिक ढांचे में विपक्ष के नेता को बोलने का अधिकार है, लेकिन हमें नहीं बोलने दिया जाता। यह नया भारत है।'

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी विपक्ष को बोलने का मौका न देने की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'पीएम महाकुंभ पर सकारात्मक बात कर रहे थे। विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए था। हमारे पास भी इसके प्रति भावनाएँ हैं और हमें दो मिनट बोलने की अनुमति मिलनी चाहिए थी।'

विपक्ष के अनुसार, मौजूदा सरकार विपक्षी दलों को अपनी बात रखने का अवसर नहीं दे रही है। हालांकि, सरकार का कहना है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष सिर्फ आलोचना के लिए आलोचना कर रहा है।

44 दिनों तक चले महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। लेकिन 29 जनवरी को संगम के पास हुई भगदड़ ने इस उत्सव पर दाग लगा दिया। राज्य सरकार के मुताबिक, इसमें 30 लोगों की मौत हुई और 60 घायल हुए। इसके अलावा, नई दिल्ली स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान गई। इन घटनाओं ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन और कुंभ मेले की सफलता को भारत के अगले 1000 वर्षों के लिए एक मजबूत आधार बताया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर समारोह में हमने राष्ट्र की तैयारियों को महसूस किया था, और एक साल बाद महाकुंभ ने उसी दृष्टिकोण को मजबूत किया।

देश से और ख़बरें

राहुल गांधी का बेरोजगारी का मुद्दा उठाना और भगदड़ के शिकार लोगों को याद करना विपक्ष की रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद सरकार को कठघरे में खड़ा करना है। दूसरी ओर, पीएम मोदी ने इस आयोजन को राष्ट्रीय गौरव से जोड़कर अपनी सरकार की उपलब्धि के रूप में पेश किया। 

जैसा कि पीएम ने दावा किया, महाकुंभ ने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति को दुनिया के सामने रखा। लेकिन भगदड़ की त्रासदी और विपक्ष की आलोचना ने इसकी चमक को फीका कर दिया। यह आयोजन जहाँ एकता और आस्था का प्रतीक बना, वहीं सुरक्षा और प्रबंधन में चूक ने इसे विवादों में घेर लिया। 

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें