प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सफलता को देश की एकता और सामर्थ्य का प्रतीक बताया, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनकी इस प्रशंसा में एक बड़ी कमी को सामने रख दिया। राहुल ने कहा कि पीएम ने 29 जनवरी को कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के रोजगार का मुद्दा भी उठा दिया।