प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सफलता को देश की एकता और सामर्थ्य का प्रतीक बताया, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनकी इस प्रशंसा में एक बड़ी कमी को सामने रख दिया। राहुल ने कहा कि पीएम ने 29 जनवरी को कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के रोजगार का मुद्दा भी उठा दिया।
कुंभ पर पीएम मोदी ने की तारीफ, तो भगदड़ पर चुप्पी क्यों?
- देश
- |
- |
- 18 Mar, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कुंभ की भव्यता की तारीफ की, लेकिन 29 जनवरी को हुई भगदड़ में मारे गए लोगों का जिक्र नहीं किया। राहुल गांधी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि क्यों नहीं दी गई?

लोकसभा में पीएम के भाषण के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं पीएम की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा, इतिहास और संस्कृति है। हमारी एकमात्र शिकायत यह है कि पीएम ने कुंभ में मरने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी।'