केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया। कविता पर दिल्ली में शराब लाइसेंस के बदले आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आरोप है।
वह फिलहाल इस मामले में तिहाड़ जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है। कविता को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली शराब घोटालाः के.कविता को तिहाड़ के अंदर CBI ने गिरफ्तार किया
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
तिहाड़ जेल के अंदर गुरुवार को बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को सीबीआई ने कोर्ट से पूछताछ की अनुमति लेने के बाद गिरफ्तार किया है। ईडी ने सबसे पहले कविता की गिरफ्तारी की थी। कविता उस समय से तिहाड़ में हैं।
