नए कृषि क़ानूनों को लेकर मोदी सरकार से जंग का एलान कर चुके किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं।
नए कृषि क़ानूनों को लेकर मोदी सरकार से जंग का एलान कर चुके किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं। सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा और बाक़ी राज्यों से आने वाले किसानों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर ग़ाजीपुर बॉर्डर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आकर किसान डट गए हैं। हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी से लेकर पलवल और फरीदाबाद से लेकर गुड़गांव के बॉर्डर्स तक पुलिस को तैनात किया है, जिससे किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इससे पहले किसान सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे।
किसानों को भेजा प्रस्ताव
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ कृषि क़ानूनों के हर क्लॉज पर बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को लिखित में इसके लिए प्रस्ताव भेजा है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं जिससे आगे के दौर की बातचीत हो सके। उन्होंने एक बार फिर कहा कि ये क़ानून किसानों की भलाई के लिए हैं।
तोमर ने ट्वीट कर कहा कि देशभर से आये अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने आज कृषि भवन में मुलाकात कर नए कृषि कानूनों के समर्थन में उन्हें ज्ञापन दिया है।