ये सारे भ्रष्टाचारी मिलके मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। वो जिसे आतंकवादी कहते हैं, उसने आज 12,430 स्मार्ट क्लासरूम देश को समर्पित किए। यहाँ अब अफ़सरों, जजों, रिक्शे वाले और मज़दूर के बच्चे एक ही डेस्क पर बैठ कर पढ़ेंगे। उनका आतंकवादी बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2022
इस मौके पर हुए कार्यक्रम में केजरीवाल ने राष्ट्रवाद का छौंक भी लगाया और कहा, हमारा मकसद चुनाव लड़ना और हर जगह जीतना नहीं है। हम नेपोलियन नहीं हैं। हमारी प्राथमिकता देश है। अगर अच्छे स्कूल बनेंगे, तो उन्हें जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। वो लोग स्कूल नहीं चाहते, वे देशभक्त पैदा करने वाला कारखाना चाहते हैं। लेकिन एक बार लोगों के पढ़ लेने के बाद लोग जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास के लिए वोट करेंगे।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल ही पंजाब रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस का कोई भी नेता किसी आतंकवादी के घर नहीं रुक सकता लेकिन केजरीवाल ने तो एक एनआरआई आतंकी के घर रात भी बिताई थी। राहुल के इस आरोप के बाद कुमार विश्वास का वीडियो आया था।
इसके बाद राहुल ने केजरीवाल से कुमार विश्वास के आरोपों पर हां या ना में जवाब मांगा।
हालांकि लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है।
कुमार विश्वास का वीडियो सामने आने के बाद आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मीडिया हाउसों को धमकी दी थी कि अगर किसी ने कुमार विश्वास के वीडियो को चलाया तो आम आदमी पार्टी उस पर केस करेगी। बहरहाल, समाचार एजेंसी एएनआई ने कुमार विश्वास के आरोपों वाला वीडियो जारी कर दिया था।
इसके बाद केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकवादी घोषित करते हुए अपने विकास दिल्ली मॉडल के विकास कार्य गिना डाले। उन्होंने भी सवाल किया कि क्या स्वीट आतंकवादी ऐसे विकास कार्य करता है।
अपनी राय बतायें