आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने 26 अक्टूबर 2022 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार से मांग की थी कि भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए ताकि यहां की गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके। उस प्रेस कॉन्फ्रेस में केजरीवाल ने दावा किया था कि इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम मुल्क में जहां हिन्दुओं की आबादी दो फीसदी से भी कम है और मुस्लिम आबादी 85 फीसदी से ज्यादा है, वहां के नोटों पर गणेश की फोटो लगी हुई है। फैक्ट चेक करने वाली साइट ऑल्ट न्यूज ने केजरीवाल के दावे की पड़ताल की कि क्या वाकई इंडोनेशिया के नोट पर गणेश की फोटो लगी हुई है।
इंडोनेशिया के नोट पर गणेश, केजरीवाल का दावा कितना सच
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
आप प्रमुख केजरीवाल ने भारतीय करंसी पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग के साथ दावा किया था कि मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर गणेश की फोटो है। केजरीवाल के दावे की फैक्ट चेक करने वाली साइट ऑल्ट न्यूज ने पड़ताल की। ऑल्ट न्यूज की रिपोर्ट को सत्य हिन्दी के पाठकों के लिए पेश किया जा रहा हैः
