कश्मीर और कश्मीरी पंडितों पर सिर्फ बैठकें हो रही हैं। पिछले दो महीने से कश्मीर कुछ ज्यादा ही अशांत हो चला है। हाल ही में एक महिला समेत चार हिन्दुओं की अलग-अलग दिन हत्या कर दी गई। यहीं से टारगेट किलिंग की शुरुआत हुई है। हर हत्या के बाद एक बैठक इस बीच घाटी में बचे खुचे कश्मीरी पंडित या हिन्दू पलायन कर रहे हैं। तमाम सरकारी कैंप खाली होते जा रहे हैं। सरकार ऐसी खबरों को झुठलाने में जुटी है लेकिन वो तमाम वीडियो और फोटो को सामने आने से नहीं रोक पा रही है, जिसमें पंडितों को लौटते दिखाया गया है। इनमें ज्यादा पीएम राहत पैकेज पर काम करने वाले हिन्दू परिवार हैं।
कश्मीरी पंडितः 520 परिवार लौटे थे, घाटी में अधिकांश कैंप खाली
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद जो कश्मीरी पंडित घाटी में पीएम पैकेज पर नौकरी करने लौटे थे और कैंपों में रहना शुरू किया था, उनमें से अधिकांश वापस जम्मू लौट गए हैं। वे अब घाटी में नहीं रहना चाहते। घाटी में टारगेट किलिंग की वजह से उन्हें कश्मीर फिर छोड़ना पड़ रहा है। कुछ कश्मीरी पंडितों ने वहां नब्बे के दशक से बुरे हालात बताए हैं।
