देश भर के लोगों के मन में पिछले कुछ दिनों से एक सवाल है कि आख़िर कश्मीर के क्या हालात हैं? वहाँ क्या हो रहा है? हम मीडिया के जरिये सुन और देख रहे हैं कि कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सेना और पुलिस के जवान तैनात हैं, यह भी कि वहाँ के कुछ इलाक़ों से कुछ समय के लिए कर्फ़्यू हटा लिया जाता है लेकिन फिर से बंदिशों को बढ़ा दिया जाता है।
लेकिन कश्मीर का आम बाशिंदा क्या सोच रहा है, केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को हटा देने के फ़ैसले पर उसका क्या कहना है, यह बात सामने नहीं आ पा रही है। लेकिन कश्मीर के हालात की एक झलक शनिवार को तब मिली जब एक कश्मीरी महिला ने विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर के दौरे पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को अपना दर्द बताया।
महिला ने राहुल को बताया कश्मीर का दर्द, क्या सरकार भी सुनेगी?
- देश
- |
- 25 Aug, 2019
देश भर के लोगों के मन में पिछले कुछ दिनों से एक सवाल है कि आख़िर कश्मीर के क्या हालात हैं? वहाँ क्या हो रहा है?
