दीवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध की बात अदालतों और सरकारों ने की। कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य चिंताओं को लेकर डॉक्टर भी प्रतिबंध की वकालत करते रहे और सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी वर्ग भी। लेकिन जब अदालतों और सरकारों के निर्देश के अनुसार ही पटाखों को नहीं जलाने की बात एक आईपीएस अधिकारी डी रूपा मुद्गल ने कह दी तो हंगामा मच गया। आईपीएस अधिकारी के ख़िलाफ़ ट्विटर पर कुछ लोगों ने अभियान चलाना शुरू कर दिया और वह ट्रेंड करने लगीं। अक्सर विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो आईपीएस अधिकारी को निलंबित करने की माँग भी कर दी।
पटाखा प्रतिबंध पर IPS को निलंबित कराना चाहती हैं कंगना?
- देश
- |
- 19 Nov, 2020
पटाखों को नहीं जलाने की बात एक आईपीएस अधिकारी डी रूपा मुद्गल ने कह दी तो हंगामा मच गया। अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो आईपीएस अधिकारी डी रूपा को निलंबित करने की माँग भी कर दी।

इस मामले की शुरुआत दीवाली के दौरान पटाखे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हुई थी। कर्नाटक में भी इस बार हाई कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया और कहा कि सिर्फ़ ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे। इसको लेकर सरकार ने आदेश निकाला। इसी बीच आईपीएस अधिकारी डी रूपा मुद्गल ने भी प्रदूषण को देखते हुए पटाखे नहीं जलाने की अपील की और उन्होंने इसको लेकर फ़ेसबुक पर एक संदेश लिखा। हालाँकि हंगामा ट्विटर पर हुआ।