कर्नाटक में सरकारी कांट्रैक्टर संतोष पाटिल हत्याकांड से इस बात का रहस्योद्घाटन हुआ है कि राज्य के कई अन्य मंत्री और विधायक भी कट मनी स्कैम (कमीशनखोरी) के इस खेल में शामिल हैं। राज्य की कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि अगर सीएम बसवराज बोम्मई इस मामले में एक्शन नहीं लेते हैं तो वे लोग इस घटना के विरोध में 25 मई के बाद हड़ताल पर चले जाएंगे। एसोसिएशन ने संतोष पाटिल मामले में सारे तथ्यों को मीडिया के सामने रखा।


कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (केएससीए) के अध्यक्ष केम्पन्ना ने कहा कि हम अगले 3-4 दिनों में 4-5 अत्यधिक भ्रष्ट मंत्रियों और 10-15 विधायकों के नाम का खुलासा करेंगे। यह एक सार्वजनिक दस्तावेज होगा। संतोष पाटिल की मौत के लिए मंत्री ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं। हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।