फ़्लॉप फ़िल्मों के सिलसिले का रिकॉर्ड बना रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत को फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ से बहुत उम्मीद थी। उन्हें लगा था कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी बात-बात पर नेहरू-गाँधी ख़ानदान को कोसने के लिए ‘इमरजेंसी’ की लाठी का इस्तेमाल करते हैं, कुछ वही भाव जनता के बीच भी है। ‘मौक़े पर चौका’ मारने के अंदाज़ में उन्होंने ‘इमरजेंसी’ बनायी लेकिन बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन बताता है कि यह फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप होने की ओर बढ़ रही है। पहले हफ़्ते हॉल की औसतन ब़ीस फ़ीसदी सीटें भी नहीं भर पा रही हैं।