फ़्लॉप फ़िल्मों के सिलसिले का रिकॉर्ड बना रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत को फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ से बहुत उम्मीद थी। उन्हें लगा था कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी बात-बात पर नेहरू-गाँधी ख़ानदान को कोसने के लिए ‘इमरजेंसी’ की लाठी का इस्तेमाल करते हैं, कुछ वही भाव जनता के बीच भी है। ‘मौक़े पर चौका’ मारने के अंदाज़ में उन्होंने ‘इमरजेंसी’ बनायी लेकिन बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन बताता है कि यह फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप होने की ओर बढ़ रही है। पहले हफ़्ते हॉल की औसतन ब़ीस फ़ीसदी सीटें भी नहीं भर पा रही हैं।
‘इमरजेंसी’ की भूसी से तेल निकालने में झूठ परोस गयीं कंगना!
- देश
- |
- |
- 22 Jan, 2025

इमरजेंसी भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का धब्बा और सबक़ लेने वाला प्रसंग है। अगर मौजूदा माहौल से आँख मूंदकर पचास साल पहले की 'बच्चा इमरजेंसी’ की याद दिलाकर राजनीतिक स्वार्थ साधने की फ़िल्म बनायी जाएगी तो जनता वैसा ही जवाब देगी जैसा कि कंगना रनौत को मिला है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव बता रहे हैं इस फिल्म के फ्लॉप होने की असली वजहः