केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 358 ताजा इन्फेक्शन दर्ज किए गए। साथ ही कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई। यह वृद्धि कोविड वायरस JN.1 के जरिए बढ़ रहा है। इसका पहला केस केरल में पाया गया था। अब तक तीन मौतों का मामला भी सामने आया है। कोविड इन्फेक्शन के ताजा मामले केरल के अलावा कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से आ रहे हैं।