भारत में पुलिस राज की तरफ तमाम अदालतें लगातार इशारा कर रही हैं। किसी भी राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में घुसकर किसी को उठा लाती है, कभी कानून हाथ में भी ले लेती है। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के केस में अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए इस तरफ ध्यान खींचा है। लेकिन इस दौरान हुई अन्य घटनाएं भी इससे अलग नहीं थीं।