मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले एक मजदूर के बेटे दीपक प्रजापति की कहानी हर किसी युवक के लिए प्रेरणादायक हो सकती है। सात साल की उम्र में जिस छात्र को स्टडी में बहुत खराब का तमगा मिल चुका था, उसी छात्र ने इस साल जेईई मेन्स परीक्षा में पहले ही प्रयास में 99.93 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। दीपक का इतना बेहतर मार्क्स पाना तो खास है ही लेकिन उससे ज्यादा खास है यहां तक पहुंचने का दीपक का संघर्ष। लेकिन सबसे खास है दीपक का अपनी सफलता के नुस्खे बताना। इस रिपोर्ट के अंत में हम वो नुस्खे बताएंगे। पहले जानिए दीपक की कहानी।