कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीटी ने जेईई मेन जुलाई सत्र को स्थगित कर दिया है। इसकी नयी तारीख़ की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाने वाले थे, लेकिन अब इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
जेईई मेन: कोरोना की वजह से जुलाई सत्र की परीक्षा स्थगित
- देश
- |
- 18 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीटी नेन जेईई मेन जुलाई सत्र को स्थगित कर दिया है। इसकी नयी तारीख़ की घोषणा बाद में की जाएगी।

इस स्थगन को लेकर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, 'वर्तमान कोरोना स्थिति को देखते हुए मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जेईई (मेन) - 2021 अप्रैल सत्र को स्थगित करने की सलाह दी। मैं जोर देना चाहता हूँ कि फ़िलहाल हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनके शैक्षणिक करियर शिक्षा मंत्रालय और मेरी प्रमुख चिंता का विषय हैं।'