केंद्र सरकार में मनमाफ़िक हिस्सा नहीं मिलने से ग़ुस्साए जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बढ़ाने के नए-नए रास्तों पर चलने का फ़ैसला किया है। इसके तहत ही पार्टी ने कहा है कि वह चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेगी और अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने इस पर स्थिति साफ़ करते हुए कहा कि वह एनडीए गठबंधन में सिर्फ़ बिहार में है, पूरे देश में नहीं। लिहाज़ा दूसरे राज्यों में वह एनडीए के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेगी। मतलब साफ़ है, बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाला जनता दल यूनाइटेड इन चार राज्योें में उसके ख़िलाफ़ उम्मीदवार उतारेगा।
बीजेपी के ख़िलाफ़ चार राज्यों में चुनाव क्यों लड़ेगा जदयू?
- देश
- |
- 10 Jun, 2019
जनता दल यूनाइटेड ने चार विधानसभा चुनावों में स्वतंत्र चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है, जहाँ वह एनडीए में नहीं होगा। क्या यह बीजेपी को संकेत देने के लिए है?
