जामा मसजिद दिल्ली में अकेली लड़की या लड़कियों के समूह की एंट्री रोकने का आदेश शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने वापस ले लिया है। मसजिद के तीनों एंट्री गेट पर लगाए गए आदेश को भी हटा दिया गया है।