इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने पुष्टि की है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। भारत के सर्वशक्तिमान जय शाह का विश्व क्रिकेट के शीर्ष पद पर पहुंचना तय है। बार्कले ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड सहित आईसीसी निदेशकों को इस्तीफा देने के अपने इरादे के बारे में बताया। हाल के दिनों में जय शाह ने उन्हें सूचित किया था कि बीसीसीआई सचिव नवंबर में उनकी जगह लेना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त वोट हैं। बार्कले इशारा समझ गए और अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा कर दी।
जय अमित शाह का गोल्डन टच आईसीसी चेयर तक पहुंचा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दुनियाभर में क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन भारत के जय शाह होंगे। वो नवंबर में अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं। ऐसा चमत्कार भी क्रिकेट में भी हो रहा है कि कभी क्रिकेट की एक भी बॉल न फेंकने वाले जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कमांड करेंगे। भारत के दूसरे सबसे ताकतवर नेता के बेटे जय शाह का करियर बुलंदियों पर है।
