केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए ने शनिवार (9 दिसंबर) सुबह महाराष्ट्र में 40 स्थानों पर छापेमारी की और आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कर्नाटक में भी छापेमारी की है। एनआईए सूत्रों ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र में जिन 44 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है उनमें ठाणे, पुणे, मीरा भयंदर शामिल हैं। इनमें से अधिकतर स्थान मुंबई के ठीक बगल में ठाणे ग्रामीण (31) और ठाणे शहर (9) में हैं। उन्होंने बताया कि पुणे में दो जगहों पर और मीरा भयंदर में एक जगह पर छापेमारी की जा रही है।