क्या आपको पता है कि 'लोन वुल्फ' हमला क्या है और आईएसआईएस ने इसके पीछे क्या दिमाग़ लगाया है? अमेरिका के न्यू ऑरलिएंस में ट्रक से हमले में 15 लोगों के मारे जाने की ख़बर तो सुनी ही होगी। एक अकेले शख्स ने भीड़ को ट्रक से कुचल दिया। इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए। पुलिस का कहना है कि उन्हें टेक्सास निवासी शम्सुद्दीन जब्बार नामक ट्रक चालक से इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह का एक काला बैनर बरामद हुआ है।