क्या आपको पता है कि 'लोन वुल्फ' हमला क्या है और आईएसआईएस ने इसके पीछे क्या दिमाग़ लगाया है? अमेरिका के न्यू ऑरलिएंस में ट्रक से हमले में 15 लोगों के मारे जाने की ख़बर तो सुनी ही होगी। एक अकेले शख्स ने भीड़ को ट्रक से कुचल दिया। इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए। पुलिस का कहना है कि उन्हें टेक्सास निवासी शम्सुद्दीन जब्बार नामक ट्रक चालक से इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह का एक काला बैनर बरामद हुआ है।
दुनिया भर में हुए 'लोन वुल्फ' हमले, जानें इसके पीछे आईएस का क्या दिमाग़
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 3 Jan, 2025
अमेरिका के न्यू ऑरलिएंस में ट्रक से हमला क्या 'लोन वुल्फ' हमला था? पहले आईएस से जुड़ी साजिशें लगभग एक दशक पहले बढ़ी थीं, लेकिन तब से कम हुईं। तो क्या फिर से ऐसा हमला तेज होगा?

यदि इसकी पुष्टि हो जाती है तो वर्षों में यह पहला मामला होगा जो इतने बड़े पैमाने पर आईएस प्रेरित हमला है। इस तरह का आईएस प्रेरित हमला 'लोन वुल्फ' हमला कहा जाता है। हालाँकि, क़रीब एक दशक पहले इस तरह के हमलों में वृद्धि के बाद इसमें कमी आई है।