नागरिकता क़ानून के समर्थन और विरोध में हुए प्रदर्शनों ने दिल्ली को दहला दिया। 13 लोगों की जान जाने के बाद दिल्ली पुलिस चेती और मंगलवार रात को उसने जाफ़राबाद और मौजपुर इलाक़े से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। देश की राजधानी में इतने बड़े पैमाने पर हिंसा को किसने अंजाम दिया, यह एक बड़ा सवाल है। पीएफ़आई (पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया) और भीम आर्मी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ख़ुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं।