देश में कोरोना संक्रमण की इस ताज़ा लहर के लिए ओमिक्रॉन को ज़िम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन इसमें भी सबसे ज़्यादा तेज़ी से फैलने वाला ओमिक्रॉन का ही एक नया रूप बीए.1 है। इंसकॉग यानी भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के वैज्ञानिकों ने यह कहा है। इंसकॉग ही देश में जीनोम सिक्वेंसिंग करने वाली संस्था है जो पता लगाती है कि किसी संक्रमित व्यक्ति को कोरोना के किस वैरिएंट ने संक्रमित किया है।