देश में कोरोना संक्रमण की इस ताज़ा लहर के लिए ओमिक्रॉन को ज़िम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन इसमें भी सबसे ज़्यादा तेज़ी से फैलने वाला ओमिक्रॉन का ही एक नया रूप बीए.1 है। इंसकॉग यानी भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के वैज्ञानिकों ने यह कहा है। इंसकॉग ही देश में जीनोम सिक्वेंसिंग करने वाली संस्था है जो पता लगाती है कि किसी संक्रमित व्यक्ति को कोरोना के किस वैरिएंट ने संक्रमित किया है।
ओमिक्रॉन का एक नया रूप बीए.1 तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है: इंसकॉग
- देश
- |
- 10 Jan, 2022
देश में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के भी अब नये रूप तेजी से फैल रहे हैं। इसमें से एक तो मूल ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी काफ़ी ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है। जानिए, भारत में कौन सा फैल रहा है।

वैसे तो ओमिक्रॉन वैरिएंट तीन रूप- बीए.1, बीए.2 और बीए.3 में सामने आया है। ये तीनों रूप ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। ये तीनों रूप मूल वैरिएंट से इतने अलग नहीं हैं कि इन्हें दूसरा वैरिएंट कहा जाए। यानी ये ओमिक्रॉन फैमिली के हैं। तो सवाल है कि भारत में कौन सा रूप फैल रहा है और यह किस तरह का असर कर रहा है?