महंगाई कम होने का आंकड़ा मंगलवार को आया और उसी दिन अमूल, मदर डेरी समेत तमाम पैकेट में दूध बेचने वाली कंपनियों ने दो रुपये प्रति लीटर रेट बढ़ा दिए। महंगाई के कम होने का जो दावा किया गया था, उसे दूध के दामों की बढ़ोतरी ने काफूर कर दिया है। महंगाई कम होने का जो आंकड़ा जारी हुआ है, उसमें कहा गया कि जुलाई में फुटकर महंगाई दर 6.71 फीसदी हो गई, जो पिछले पांच महीने में कम हो गई। उससे पहले यह 7.75 फीसदी पर बनी हुई थी। महंगाई का जुलाई का प्रोजेक्शन जहां राहत भरा दिखाया गया, वहां एसबीआई चीफ दिनेश खारा का कहना है कि इसका असर सितंबर में देखने को मिलेगा।
महंगाई से राहत कहां, फिर दूध के दाम क्यों बढ़ाए
- देश
- |
- |
- 17 Aug, 2022
महंगाई के जो आंकड़े आए हैं, उनमें राहत की बात कही गई है लेकिन दूसरी तरफ दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं। आखिर महंगाई की जमीनी हकीकत क्या है।
