सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अधिकतर लोग स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा को जानते हैं। कुनाल कामरा कॉमेडी वाले अंदाज में सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ ट्वीट करते रहे हैं और वीडियो भी बनाते रहे हैं। कुनाल कामरा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को घेरा है और उनसे कुछ सवाल पूछे हैं।
कुनाल कामरा ने अर्णब को कहा कायर, इंडिगो, एयर इंडिया ने लगाया प्रतिबंध
- देश
- |
- 29 Jan, 2020
स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को घेरा है और उनसे कुछ सवाल पूछे हैं।

कामरा ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कामरा ने लिखा, ‘लखनऊ जा रही फ़्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी से मुलाक़ात हुई और मैंने उनसे बातचीत करने का आग्रह किया। पहले उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि वह किसी से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और मैं उनके कथित फ़ोन कॉल के ख़त्म होने का इंतजार करता रहा। मैंने उनसे उनकी पत्रकारिता को लेकर सवाल पूछे लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और मुझे मानसिक रूप से अस्थिर बताया।’