फरवरी 2024 में, जसपाल सिंह ने अमेरिका में एक नई शुरुआत का सपना लेकर पंजाब के फतेहगढ़ चुड़ियन में अपना घर छोड़ा था। उसने सब कुछ दांव पर लगा दिया था - अपनी बचत, अपना यकीन और बेहतर भविष्य की आशा। जब वो अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा तो उसके हाथ-पैर हथकड़ी-बेड़ी में जकड़े हुए थे।