भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सदमे से पाकिस्तान अभी उबरा भी नहीं था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चिढ़ाने वाला एक औऱ बयान दे दिया। इस पर यह चर्चा छिड़ी है कि पाकिस्तान को लेकर भारत अपना रुख क्यों सख़्त होता जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके पहले भारत की परमाणु नीति में भारी बदलाव लाने का संकेत दे कर भी पाकिस्तान के सामरिक और राजनीतिक हलकों में चिंता पैदा कर दी थी।