सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी साजिश या अपराध का कोई सबूत नहीं मिला। इसके साथ ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। इस घटनाक्रम के बाद एक सवाल जोर पकड़ रहा है- क्या अब भारतीय मीडिया, जिसने इस मामले में रिया को निशाना बनाया था, उनसे माफी मांगेगा?