अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत जल्द ही अपनी टैरिफ़ में भारी कमी करेगा, साथ ही अमेरिका के अन्य सहयोगी देश भी ऐसा ही करेंगे। यह बयान 2 अप्रैल को नज़दीक आ रही जवाबी टैरिफ़ की समय सीमा से पहले आया है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी व्यापार के लिए 'लिब्रेशन डे' यानी मुक्ति दिवस क़रार दिया है। वह लगातार यह कहते रहे हैं कि अमेरिका को दुनिया के हर देश ने ठगा है और अब इसे रोकने का समय आ गया है।
भारत टैरिफ़ में भारी कमी करने वाला है? जानें 'लिब्रेशन डे' से पहले ट्रंप का दावा
- देश
- |
- 1 Apr, 2025
क्या भारत जल्द ही टैरिफ़ में भारी कटौती करेगा? डोनाल्ड ट्रंप ने 'लिब्रेशन डे' से पहले किया बड़ा दावा। जानें इस बयान का सच और भारत-अमेरिका व्यापार पर इसका असर।

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने इस आशंका को खारिज कर दिया कि जवाबी टैरिफ़ अमेरिकी सहयोगियों को चीन के क़रीब ले जा सकते हैं। उन्होंने अपनी रणनीति पर भरोसा जताया और यूरोपीय संघ द्वारा हाल ही में कार टैरिफ़ को 2.5% तक कम करने को इसका सबूत बताया।