अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत जल्द ही अपनी टैरिफ़ में भारी कमी करेगा, साथ ही अमेरिका के अन्य सहयोगी देश भी ऐसा ही करेंगे। यह बयान 2 अप्रैल को नज़दीक आ रही जवाबी टैरिफ़ की समय सीमा से पहले आया है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी व्यापार के लिए 'लिब्रेशन डे' यानी मुक्ति दिवस क़रार दिया है। वह लगातार यह कहते रहे हैं कि अमेरिका को दुनिया के हर देश ने ठगा है और अब इसे रोकने का समय आ गया है।