निज्जर हत्याकांड मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सामने आया है। कनाडाई अख़बार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था। भारत सरकार ने कनाडाई अखबार की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह हास्यास्पद रिपोर्ट है।
निज्जर हत्याकांड मामले में पीएम का नाम आने की मीडिया रिपोर्ट हास्यास्पद: भारत
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 21 Nov, 2024
कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे के बाहर मारा गया था। इसको लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव है। जानिए, अब कनाडाई अख़बार ने क्या दावा किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडाई सरकार के सूत्रों द्वारा कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं।'