गलवान घाटी पर चीन की ओर से फिर से दावा जताए जाने के बाद भारत ने उसे जवाब दिया है। भारत ने शनिवार को कहा है कि गलवान घाटी के संबंध में स्थिति एतिहासिक रूप से साफ है और चीन की ओर से इस संबंध में बढ़ा-चढ़ाकर किए जा रहे दावे स्वीकार्य नहीं हैं। ड्रैगन लगातार कह रहा है कि गलवान पर चीन का दावा है।