गलवान घाटी पर चीन की ओर से फिर से दावा जताए जाने के बाद भारत ने उसे जवाब दिया है। भारत ने शनिवार को कहा है कि गलवान घाटी के संबंध में स्थिति एतिहासिक रूप से साफ है और चीन की ओर से इस संबंध में बढ़ा-चढ़ाकर किए जा रहे दावे स्वीकार्य नहीं हैं। ड्रैगन लगातार कह रहा है कि गलवान पर चीन का दावा है।
गलवान पर भारत का जवाब, कहा - चीन का दावा स्वीकार्य नहीं
- देश
- |
- 22 Jun, 2020
भारत ने शनिवार को कहा है कि गलवान घाटी के संबंध में स्थिति एतिहासिक रूप से साफ है और चीन की ओर से इस संबंध में बढ़ा-चढ़ाकर किए जा रहे दावे स्वीकार्य नहीं हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर अपने दावे को दोहराते हुए कहा था कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की चीनी साइड की ओर स्थित है। लिजियन ने यह भी कहा था कि चीनी सैनिक कई सालों से इस इलाक़े में पेट्रोलिंग कर रहे हैं लेकिन अप्रैल से भारत ने यहां रोड, पुल बनाने शुरू कर दिए।