बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 90,928 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 56.5 फ़ीसदी ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में 325 लोगों की जान गई है। कल कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है।