बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं। यह आंकड़ा 4,329 रहा जबकि संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई और 2,63,533 मामले सामने आए। रविवार को संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए थे और 4,106 लोगों की मौत हुई थी। भारत में अब तक ढाई करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।