बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं। यह आंकड़ा 4,329 रहा जबकि संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई और 2,63,533 मामले सामने आए। रविवार को संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए थे और 4,106 लोगों की मौत हुई थी। भारत में अब तक ढाई करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
भारत में अभी 33,53,765 एक्टिव मामले हैं और अब तक 18,44,53,149 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में अब तक 278,719 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।
एक ओर महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले कम हुए हैं तो दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु में ये बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कर्नाटक में सबसे ज़्यादा 38,603 मामले सामने आए जबकि तमिलनाडु में 33,075, महाराष्ट्र में 26,616, केरल में 21,402 और पश्चिम बंगाल में 19,003 मामले दर्ज किए गए।
इस दौरान हालांकि महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा सबसे ज़्यादा रहा और 1000 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 476 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
दिल्ली में घटे मामले
दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 5 हज़ार से भी कम मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 4524 पॉजिटिव केस आए। 5 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है। पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर भी 10 फ़ीसदी से नीचे गिरकर 8.42 फ़ीसदी पर आ गई है। दिल्ली में यह पॉजिटिविटी रेट एक समय 30 फ़ीसदी से भी ज़्यादा हो गई थी।
देश की राजधानी में अब सक्रिय मामले भी काफ़ी कम हो गए हैं। फ़िलहाल यह संख्या क़रीब 56 हज़ार है। शहर में मरीज़ों के ठीक होने की दर 94.42 फ़ीसदी पहुँच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.56 फ़ीसदी है। पिछले 24 घंटों में 10 हज़ार 918 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
अपनी राय बतायें