देश में एक दिन में कोरोना के 1 लाख 32 हज़ार 364 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 2713 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले 1 लाख 34 हज़ार मामले आए थे और 2887 लोगों की मौत हुई थी। यह लगातार आठवाँ दिन है जब संक्रमण के मामले 2 लाख से कम आए हैं। मई की शुरुआत में दूसरी लहर के अपने चरम पर होने के दौरान सबसे ज़्यादा 4 लाख 14 हज़ार केस आए थे।