डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले अब तक कम से कम 10 राज्यों में मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन राज्यों में इस नये वैरिएंट के 50 मामले दर्ज किए गए हैं। तीन दिन पहले तक इसके मामले सिर्फ़ 22 थे और ये तीन राज्यों में ही मिले थे। यह देश में दूसरी लहर के दौरान तबाही लाने के लिए ज़िम्मेदार माने जाने वाले डेल्टा का ही नया वैरिएंट है। देश में डेल्टा प्लस मामलों की बढ़ती संख्या पर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको फ़िलहाल 'वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न' बताया। इसका मतलब है कि इस वैरिएंट से चिंतित होना चाहिए।