कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई और बीते 24 घंटों में 3,29,942 मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में देश में इस महामारी से 3,876 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3,56,082 लोग ठीक होकर अस्पतालों से घर भी लौटे हैं।
भारत में अब तक कुल 2,29,92,517 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,49,992 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 37,15,221 है। सरकार के मुताबिक़, देश भर में अब तक 17.27 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
पाबंदियां जारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां लगाई गई हैं। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है जबकि गुजरात, तेलंगाना, असम और हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अपनी राय बतायें