लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में सेना के एक अफ़सर सहित तीन भारतीय जवानों के शहीद होने पर देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। सोशल मीडिया पर नेताओं और लोगों ने शहीदों को नमन किया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सरकार को सफ़ाई देने को कहा है। वैसे, जब से सीमा पर विवाद हुआ है तब से सरकार से सफ़ाई माँगी जा रही है कि नियंत्रण रेखा पर वास्तविक स्थिति क्या है। सरकार की ओर से हर बार यही कहा जा रहा है कि इस मुद्दे को बातचीत से सुलझा लिया जाएगा। लेकिन इसी बीच चीन सेना ने यह हरकत कर दी।
'चीनी मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने पर सफ़ाई दे सरकार'
- देश
- |
- 16 Jun, 2020
लद्दाख की गलवान घाटी में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने पर देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। सोशल मीडिया पर नेताओं और लोगों ने शहीदों को नमन किया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सरकार को सफ़ाई देने को कहा है।
