नेपाल के साथ रिश्तों में आ रही खटास के बीच अब लगता है भारत ने नये सिरे से बातचीत का प्रयास शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत सीमा विवाद पर नेपाल के साथ बातचीत करने का इच्छुक है, लेकिन पहले के पी ओली सरकार को इसके लिए 'अनुकूल माहौल' और 'सकारात्मक स्थिति' तैयार करनी होगी।
भारत की नेपाल से पेशकश- नये मैप की प्रक्रिया रोकें और बातचीत को आगे आएँ
- देश
- |
- |
- 16 Jun, 2020
नेपाल के साथ रिश्तों में आ रही खटास के बीच अब लगता है भारत ने नये सिरे से बातचीत का प्रयास शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत सीमा विवाद पर नेपाल के साथ बातचीत करने का इच्छुक है।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि यह संदेश भेजा गया है कि ओली सरकार सीमा विवाद वाले मामले में नये मैप को संसद से मंजूरी की प्रक्रिया को रोके और बातचीत को आगे आए। हालाँकि इस ख़बर की सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।