भारत ने वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा कथित 'सिटीज़न कोर्ट' आयोजित करने और भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला जलाने पर कनाडा के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारत ने कनाडा के उच्चायोग को एक राजनयिक नोट जारी कर खालिस्तानी तत्वों की हालिया हरकतों पर अपनी गंभीर आपत्ति जताई है।