loader

कथित 'नीट पेपर लीक' मामले में कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन

नीट यूजी में कथित धांधली को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में प्रदर्शन किया। पार्टी ने कहा है कि नीट पेपर लीक से देश के युवाओं का भविष्य ख़राब कर दिया गया है। दिल्ली से लेकर यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश तक राज्यों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। यूपी में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस से संघर्ष करना पड़ा। 

कांग्रेस ने कहा है, 'मोदी सरकार में हो रहे पेपर लीक से छात्रों का भविष्य अधर में है। ये छात्रों की कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता की उम्मीदों पर वार है।'

पार्टी ने कहा, 'मोदी सरकार में बढ़ते लालच और भ्रष्टाचार से छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। ये सरकार पेपर लीक रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। इसलिए छात्रों की मांग मानी जानी चाहिए। नीट परीक्षा को रद्द किया जाए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी निष्पक्ष जांच हो।'

ताज़ा ख़बरें

असम कांग्रेस ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा के नेतृत्व में पेपर लीक और उससे जुड़ी धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी और उनके मंत्रियों का हाल बुरा है, जनता जहां देख रही है, विरोध कर रही है। इसने कहा, 'अभी कुछ दिन पहले बनारस में पीएम मोदी का विरोध हुआ था। लोगों ने उनपर चप्पल फेंकी थी। अब मोदी सरकार के शिक्षा मंत्री को छात्रों ने काले झंडे दिखाए हैं।'

देश से और ख़बरें

राहुल गांधी का हमला

नीट और यूजीसी नेट के मामले में राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दावा किया जाता है कि मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वह पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी जी ने रुस व यूक्रेन के बीच और इज़राइल व गज़ा के बीच में जो लड़ाई चल रही थी, उसको भी रोक दिया था। लेकिन देश में जो पेपर लीक हो रहे हैं उसको रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं।'

राहुल ने कहा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हजारों छात्रों ने पेपर लीक की शिकायत की थी। अब देश में नीट और यूजीसी-नेट के पेपर लीक हुए हैं। पेपर लीक एक एंटी नेशनल गतिविधि है, क्योंकि इससे युवाओं को जबरदस्त चोट पहुंचती है। इसलिए पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि पेपर लीक का कारण है कि बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक ये कैप्चर रिवर्स नहीं होगा, पेपर लीक चलता रहेगा। राहुल ने कहा, 'मैं संस्थागत कैप्चर की बात करता हूँ। हिंदुस्तान की अलग-अलग जो संस्थाएँ हैं, उनकी बात की। यही शैक्षणिक संस्थाओं में भी हो रहा है।'

congress protests against alleged neet ug paper leak - Satya Hindi

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने पहली बार माना है कि यूजीसी-नेट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। मंत्री ने गुरुवार को माना कि जांच से पता चला है कि प्रश्न पत्र ‘डार्कनेट’ में लीक हो गया था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर प्रसारित प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मेल खाता था। इधर देर शाम को यूजीसी-नेट मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया। 

नीट में अनियमितताओं और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मंत्रालय नीट यूजी 2024 के कथित पेपर लीक के संबंध में बिहार पुलिस के साथ नियमित संपर्क में है। मंत्री ने कहा कि अब तक की गई जांच में कुछ क्षेत्रों में गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा उल्लंघन में शामिल सभी लोगों को दंडित किया जाएगा। प्रधान ने एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की जो मामले की जांच करेगी और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए के कामकाज को भी देखेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें