नीट यूजी में कथित धांधली को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में प्रदर्शन किया। पार्टी ने कहा है कि नीट पेपर लीक से देश के युवाओं का भविष्य ख़राब कर दिया गया है। दिल्ली से लेकर यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश तक राज्यों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।