बेहद ख़राब हो चुके भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बीच गुरूवार को जब यह ख़बर आई कि दोनों देश लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पर शांति बहाली और पुराने समझौतों पर अमल करने के लिए राजी हो गए हैं तो दोनों देशों के लोगों का चौंकना लाजिमी ही था। लेकिन यह अचानक नहीं हुआ बल्कि इसके पीछे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष मोईद यूसुफ़ के बीच हुई लंबी बातचीत है।