भारत कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित देशों की कतार में छठे स्थान पर पहुंच गया है और इसने इटली को पीछे छोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के रिकॉर्ड 9,887 नये मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है और अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना: सबसे ज़्यादा संक्रमित देशों में छठे स्थान पर भारत, महानगरों में हालात ख़राब
- देश
- |
- 6 Jun, 2020
भारत कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित देशों की कतार में छठे स्थान पर पहुंच गया है और इसने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है।

हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों में से 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,15,942 का इलाज चल रहा है। यानी संक्रमित लोगों में से 48 फ़ीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।