सरकार ने मंगलवार को कहा है कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल चलने के लिए भारतीय वायु सेना के तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
पाक में चली भारतीय मिसाइल पर वायु सेना के 3 अफ़सर बर्खास्त
- देश
- |
- 23 Aug, 2022
तकनीकी ख़राबी की वजह से जो मिसाइल भारत से चल गई थी और पाकिस्तान में गिरी थी उस मामले में भारत सरकार ने कार्रवाई की है। जानिए ऐसा क्यों किया गया।

यह मामला तब सामने आया था जब पाकिस्तानी सेना ने इसी साल 10 मार्च को कहा था कि अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की वजह से नागरिक उड़ानों को ख़तरा पैदा हो गया और भारत को इसका एक स्पष्टीकरण देना चाहिए। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनलर बाबर इफ्तिखार ने दावा किया था, '9 मार्च को हाई स्पीड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को पाकिस्तान एयर फोर्स के एयर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर ने भारतीय क्षेत्र से छोड़ा जाना पकड़ा था।'