सीमा विवाद को लेकर अब भारत-चीन के बीच तनाव अब कम होने की ख़बरें हैं, लेकिन पिछले महीने इतनी ख़राब स्थिति हो गई थी कि दोनों देशों के सैनिक लद्दाख में आमने सामने आ गए थे। लेकिन हलचल सिर्फ़ लद्दाख में ही नहीं थी, बल्कि चीन से लगती हुई सीमा के सभी तीनों सेक्टरों में इसका असर दिख रहा था। अब ऐसी रिपोर्ट आई है कि मई महीने में सभी तीनों सेक्टरों में भारत और चीन के सैनिकों में हलचल थी। इसका मतलब साफ़ है कि दोनों देशों ने उन क्षेत्रों में सैनिक बड़ी संख्या में सैनिक तैनात करने शुरू कर दिए थे।
लद्दाख में ही नहीं, बल्कि सभी 3 सेक्टरों में भारत-चीन के सैनिकों में थी हलचल
- देश
- |
- 12 Jun, 2020
तनाव सिर्फ़ लद्दाख में ही नहीं था, बल्कि चीन से लगती हुई सीमा के सभी तीनों सेक्टरों में इसका असर दिख रहा था। सभी तीनों सेक्टरों में भारत और चीन के सैनिकों में हलचल थी।

'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के सूत्रों ने कहा कि सैनिकों की हलचल भारत-चीन के बीच आने वाली 3,488 किलोमीटर की सीमा में तीनों सेक्टरों- पश्चिमी, मध्य और पूर्वी में रही। हालाँकि इन क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती उस तरह की नहीं थी जैसी कि पूर्वी लद्दाख में रही। न ही उस तरह की आक्रामकता थी। दोनों देशों के बीच जो तनाव की घटना हुई वह पूरी तरह पूर्वी लद्दाख में हुई है जो पश्चिमी सेक्टर में है।