भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15 जून को हुई झड़प और उसमें 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद से गलवान घाटी सुखियों में है। चीनी नियंत्रण वाले क्षेत्र अक्साइ चिन और भारतीय इलाक़े लद्दाख के बीच की यह घाटी मोटे तौर पर शांत रही है।