भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग के यांगस्ते इलाके में झड़प हुई है। इससे पहले मई 2020 में जब पूर्वी लद्दाख के गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी तब भारत-चीन के बीच सीमा विवाद का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। इसके बाद दोनों देशों के बीच कई दौर की सैन्य और राजनीतिक वार्ताओं का दौर भी चला और सीमा पर हालात सामान्य होने की बात कही गई।