भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प हुई है। दो साल पहले लद्दाख में भी इससे भी बड़ी झड़प हुई थी। इस तरह की झड़प या विवाद की रिपोर्टें कभी डोकलाम में तो कभी नाथू ला में भी आती रही हैं। एक मामला पूरी तरह और ठीक से सुलझता नहीं है कि अगली कोई घटना घट जाती है। आख़िर ऐसा क्यों होता है?