मंगलवार को तड़के बालाकोट के आतंकवादी कैम्प पर हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। नौशेरा और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा के पार ज़बरदस्त गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना उसका जवाब दे रही है। दोनों सेनाओं के बीच ज़ोरदार झड़प चल रही है।