भारत दुनिया के 10 उन देशों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज़्यादा है। कोरोना संक्रमण में अमेरिका शीर्ष पर है, जहां अब तक 16,86,436 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद ब्राजील में 3,65,213, रूस में 3,44,481, स्पेन में 2,82,852, ब्रिटेन में 2,59,559, इटली में 2,29,858, फ़्रांस में 1,82,584, जर्मनी में 1,80,328, तुर्की में 1,56,827 इतने लोग संक्रमित हैं।