भारत दुनिया के 10 उन देशों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज़्यादा है। कोरोना संक्रमण में अमेरिका शीर्ष पर है, जहां अब तक 16,86,436 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद ब्राजील में 3,65,213, रूस में 3,44,481, स्पेन में 2,82,852, ब्रिटेन में 2,59,559, इटली में 2,29,858, फ़्रांस में 1,82,584, जर्मनी में 1,80,328, तुर्की में 1,56,827 इतने लोग संक्रमित हैं।
बीते आठ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बेतहाशा रफ़्तार के साथ बढ़े हैं। अगर संक्रमण के मामले इसी रफ़्तार से बढ़ते रहे तो भारत जल्द फ़्रांस, जर्मनी और तुर्की को पीछे छोड़ देगा।
8 दिन का लेखा-जोखा
19 मई को कोरोना संक्रमण के 4970 मामले आए। 20 मई को 5611, 21 मई को 5609, 22 मई को 6088, 23 मई को 6,654, 24 मई को 6767, 25 मई को 6,977 मामले सामने आए हैं।
अकेले महाराष्ट्र में 50 हज़ार से ज़्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर चरम पर है। राज्य में 50,231 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1,635 लोगों की मौत हुई है। इनमें अकेले मुंबई से 39 हज़ार मामले सामने आए हैं। गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हज़ार से ज़्यादा हो चुका है, जबकि दिल्ली में 13,418, तमिलनाडु में 16,277 और राजस्थान में 7,028 मामले सामने आए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश है, जहां 6,268 मामले सामने आए हैं।
अपनी राय बतायें