महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद क्या अब इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बदलाव होगा? यानी क्या इंडिया गठबंधन का नेतृत्व अब कांग्रेस के पास न होकर अन्य किसी सहयोगी दल के पास जा सकता है? ये सवाल ममता बनर्जी द्वारा एक इंटरव्यू में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभालने की बात कहे जाने के बाद उठने लगे। गठबंधन के सहयोगियों में ही अलग-अलग बयान आने लगे हैं। और इसी बीच गठबंधन के प्रमुख नेताओं में से एक शरद पवार का भी बयान आया है।