भारत ने यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित अपने सभी नागरिकों से कहा है कि यदि उनका प्रवास अनिवार्य नहीं है तो वे वापस अपने देश लौट आएँ। यूक्रेन में फिलहाल रूसी हमले की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका ने कहा है कि रूस कभी भी हमला कर सकता है। ब्रिटेन ने कहा है कि यह संभावित युद्ध यूरोप में 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी लगती है। हालाँकि रूस ने हमले जैसी रिपोर्टों को झूठी ख़बर बताया है, लेकिन यूक्रेन की सीमा पर भारी संख्या में सेना और हथियारों की तैनाती के कारण युद्ध की आशंका जताई जा रही है।