भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं और देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश भर में तिरंगा फहराया जा रहा है और लोगों में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सुबह 7.30 बजे तिरंगा फहराया। यह 9वां मौका रहा, जब उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम मंत्रियों और नेताओं ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं दी हैं।